Punjab: Global Warming के कारण रूठे प्रवासी पक्षी, संख्‍या में आई बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 01:39 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब के केशोपुर छंभ और रणजीत सागर झील में इस बार पिछली बार की तुलना में बहुत कम संख्या में विदेशी पक्षियों का आगमन देखने को मिल रहा है। अगर हम बात करें तो पिछली बार की तुलना में इस बार नवंबर माह में विदेशी पक्षियों के कम आने का कारण अधिक गर्मी को माना जा सकता है, जिसका कारण कोसोपुर छंभ है जो हमारे 850 एकड़ में फैला हुआ है।

PunjabKesari

इसी तरह रणजीत सागर डैम की झील भी सैकड़ों एकड़ में फैली हुई है। इनमें हर बार विदेशों से 20 हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षी आते हैं, लेकिन इस बार बहुत कम संख्या देखने को मिल रही है। इस बार नवंबर माह में ठंड की कमी के कारण रूस समेत अन्य ठंडे देशों से प्रवासी पक्षियों का आगमन काफी कम हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ वाइल्डलाइफ परमजीत सिंह ने बताया कि इस बार ठंड कम होने के कारण प्रवासी पक्षी पिछले साल की तुलना में कम आए हैं। उम्मीद है कि 15 तारीख तक यह रणजीत सागर डैम झील और केसोपुर सांभा क्षेत्र के आसपास के इलाकों में अपना आगमन पूरा कर लेगा।

PunjabKesari

सम्भावना है कि, वर्तमान समय में पक्षियों की 4 से 5 प्रजातियां हैं जो कम ठंडे क्षेत्रों में रह सकती हैं, ये पक्षी सबसे पहले आते हैं और सबसे बाद में जाते हैं। यहां उनके रहने के लिए विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 15 तारीख तक केशोपुर छंभ और रणजीत डैम बांध झील का पूरा क्षेत्र प्रवासी पक्षियों से भर जाएगा। पिछले साल यहां 20 से 22 हजार पक्षियों ने प्रवास किया था और उम्मीद है कि इस साल भी इनकी संख्या बढ़ेगी।

PunjabKesari

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News