शहर में कल बिजली रहेगी बंद, जानें कौन से इलाकें रहेंगे प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:08 PM (IST)

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में कल बिजली कट लगने की सूचना है। पावरकॉम अधिकारियों ने बताया कि 132 के.वी.ए. तरनतारन से चलने वाली 11 के.वी. आवश्यक मुरम्मत के कारण 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिटी 1,3,4,6 और सिविल अस्पताल तरनतारन की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सिविल अस्पताल तरनतारन, लाली शाह मोहल्ला, मेजर जीवन सिंह नगर, नानकसर मोहल्ला, गोल्डन एवेन्यू, महिंद्रा एवेन्यू, महिंद्रा एन्क्लेव, बाथ एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, सरहाली रोड दाईं ओर, गली जमाराय वाली, मोहल्ला भाग शाह, तहसील बाजार, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, छोटा काजीकोट, पद्दा कॉलोनी, कोहर अहाता, ग्रीन सिटी, होली सिटी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 

इसके साथ-साथ मोहल्ला जसवन्त सिंह, नूरदी रोड, पलासौर रोड, श्री गुरु अर्जन देव कॉलोनी और जय दीप कॉलोनी, दीप एवेन्यू, गुरु तेग बहादुर नगर फेज 1-2, फतेह चक तरनतारन आदि इलाको में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी नरिंदर सिंह उप मंडल अधिकारी शहरी तरनतारन, इंजी. गुरभेज सिंह ढिल्लों जे.ई. और इंजी. हरजिंदर सिंह जे.ई. ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News