NRI के घर पर इस तरह दिया चोरों ने वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 11:34 AM (IST)

दीनानगर (कपूर): स्थानीय वार्ड नंबर-5 डी.एस. कालोनी में चोरों ने एन.आर.आई. व्यक्ति के घर से भारतीय और विदेशी करेंसी के अलावा 27 तोला सोने के गहने चोरी कर कर लिए हैं। रवीन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी डी.एस. कालोनी दीनानगर ने बताया कि वह कुछ दिन पहले जर्मन से दीनानगर घर वापिस आया था और 27 फरवरी को परिवार समेत बाबा वड़भाग सिंह और श्री आनन्दपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों के लिए गए थे।
यह भी पढ़ेंः CBSE: 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से, जारी हुई Guidelines
उन्होंने कहा कि गत शाम जब वह घर आए तो देखा तो सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी। रवीन्द्र सिंह ने बताया कि चोर घर के पीछे की तरफ से दीवार की ग्रिल तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और अलमारियों में रखी अढ़ाई लाख रुपए की भारतीय करेंसी के अलावा 1000 यूरो जर्मनी करेंसी और 27 तोले सोने के गहने चोरी कर कर ले गए हैं।
यह भी पढ़ेंः श्री करतारपुर साहिबः प्रदर्शनी में रखे बम के खोल पर भाजपा नेता ने उठाई आवाज
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। घटना स्थान पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here