इस व्यक्ति को बनाया भोगपुर का नया BDPO
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 05:50 PM (IST)

भोगपुर (राणा भोगपुरिया) : ब्लॉक विकास और पंचायत दफ्तर भोगपुर में आज भूपिंदर सिंह नए बी.डी.पी.ओ. बनें । उनको ब्लाक लोहियां के साथ ब्लाक भोगपुर का चार्ज दिया गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते कहा कि वह ब्लाक विकास पर पंचायत दफ़्तर की कार्यालय को सुव्यवस्थित करेंगे। उन्होंने पंचायतों से अपील की कि वे चल रही सरकारी योजनाओं जैसे पांच मरले के प्लाट देने संबंधी और घरों की छतों को बदलने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन से काम करें।
उन्होंने ब्लाक भोगपुर की सभी पंचायतों से अपील की कि वह इन स्कीमों के हकदार सभी लाभार्थियों के फार्म भरें, जिससे सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता सभी जरूरतमंदों एंव लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने ब्लॉक भोगपुर के सभी ग्राम पंचायतों को कहा कि इस काम में किसी भी तरह की कोई ढिलाई न बरती जाए।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here