Punjab : "आप" की टिकट पर निगम चुनाव लड़ने वालों को करना होगा यह काम

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:41 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की और से उम्मीदवार बनने का सपना देखने वालों के लिए पार्टी ने सोमवार देर शाम अपना फार्म जारी कर दिया है जिसके तहत हल्का स्तर पर यह फार्म भरवाए जाएंगे। अहम बात यह है कि चुनाव लड़ने के इच्छुकों को यह फार्म भरने के लिए विधायकों के दफ्तरों में जाना होगा। पार्टी की और से उक्त फॉर्म डिजिटल तौर पर विधायकों को भेज दिए गए हैं जिनको 2 दिनों में भरवाकर विधायक दोबारा पार्टी के पास सबमिट करवाए जाएंगे। 

बताया जा रहा है कि उक्त फॉर्म भरने वाले टिकट के चाहवानो का पार्टी की और से सर्वे करवाने के बाद टिकट बारे फैसला लिया जाएगा।  अब सवाल यह है कि पार्टी के जो पुराने वॉलिंटियर पहले ही विधायकों से दूर हैं क्या वो विधायकों के दफ्तरों में फार्म भरने जाएंगे?  जानकारी के मुताबिक पार्टी ने सभी विधायकों को साफ निर्देश दिए हैं कि उक्त फॉर्म का प्रिंट निकलवाकर अपने सामने ही टिकट के चाहवान से भरवाना होगा। पार्टी ने कहा है कि किसी को भी फार्म का प्रिंट अपने साथ नहीं ले जाने देना है।  उक्त फॉर्म में आप की ओर से 7 कॉलम दिए गए हैं जिनको टिकट की चाह रखने वालों को भरना होगा। जिला प्रधान शरण पाल सिंह मक्कड़ ने बताया कि पार्टी ने फार्म जारी कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News