लगातार मिल रहे धमकी भरे मैसेज से सहमा कारोबारी, सुनाई दहला देने वाली कहानी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:46 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले भर में फिरौती मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते आए दिन राजनीतिक नेताओं के अलावा रसूखदार लोगों और व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसका एक और ताजा उदाहरण शहर के एक व्यापारी से देखने को मिला, जब उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस शिकायत के आधार पर सिटी थाने की पुलिस ने एक गैंगस्टर के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।
नितिन गुप्ता निवासी रेलवे रोड ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 13 सितम्बर की शाम उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाला कहने लगा कि मैं गोल्डी ढिल्लों बोल रहा हूं, आप मुझे नहीं जानते। उसने कहा कि आप लगता यूट्यूब नहीं देखते तो मैं डर गया और फोन बंद कर दिया। जब मैंने दोबारा अपना मोबाइल फोन चालू किया तो रात करीब 8 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया हुआ था जिसमें मुझे धमकी दी गई थी कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।
इसके बाद 14 सितम्बर को शाम 06.13 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें उसी व्यक्ति ने कहा कि आपके पास 2 करोड़ रुपए की फिरौती लेने का मैसेज आया है लेकिन चूंकि आप हिंदू हैं इसलिए आपसे 50 लाख रुपए की फिरौती लेनी है अगर आप ने पैसे नहीं दिए तो आप अपनी और अपने परिवार की जान के जिम्मेदार खुद होंगे। इसके बाद 15 सितम्बर को मेरे मोबाइल नंबर पर हमारी दुकान का एक वीडियो भी भेजा गया और मैसेज आया कि यह मेरी आखिरी चेतावनी है। इसके बाद भी मुझे लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। इस संबंध में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।