पंजाब के हिंदू नेता को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 02:01 PM (IST)

खन्ना (कमल): शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने बताया कि एक विदेश के व्हाट्स एप नंबर से उन्हें कई बार जान से मार देने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की धमकियां उन्हें महीने से कई बार लगातार आ रही हैं।

उनकी तरफ से इसकी विस्तृत जानकारी पुलिस ज़िला पटियाला के अधिकारियों और पंजाब पुलिस के चंडीगढ़ स्थित मुख्य दफ़्तर में उच्च अधिकारियों को दी गई है। लगातार सूचना देने के बाद भी उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने शंका जाहर की कि कोई गंभीर घटना घटने के बाद ही पंजाब पुलिस गंभीरता के साथ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से उनकी सुरक्षा प्रति लापरवाही की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News