पंजाब में नहीं थम रहे गैंगस्टरों के धमकी भरे फोन, नौजवान को मिली ये धमकी
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 11:19 PM (IST)

फिरोजपुर : व्हाट्सअप काल के जरिए गैंगस्टर की तरफ से एक नौजवान से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है जिसके संबंध में उक्त नौजवान ने पुलिस प्रमुख को लिखित शिकायत दी है, पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नूरपुर सेठा के नजवान राजविन्द्र सिंह ने बताया कि उसको व्हाट्सअप नंबर से बीते दिन करीब 12 बजे दो बार काल आई। नौजवान ने बताया कि उसने जब फोन उठाया तो सामने से बात करने वाले व्यक्ति ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की और पैसे न देने की सूरत में सिधू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी है।
राजविन्द्र ने बताया कि वट्सअप काल के जरिए गैंगस्टर ने कहा कि हमने ही सिधू मूसेवाला को मारा है और यदि तुम चाहते हो की तुम जिंदा रहो तो 5 लाख का प्रबंध करो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। नौजवान ने बताया कि उक्त धमकी के बाद वह पूरी तरह से डरा हुआ है। नौजवान ने पुलिस प्रमुख को दी शिकायत में कहा कि उक्त मामलें में जांच की जाए और उक्त नंबर से आई काल संबंधी पता लगाया जाए और पैसे मांगने वाले व्यक्ति पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।