पंजाब में आए Tornado ने मचाई तबाही, जड़ों से उखाड़ दिए पेड़ (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 01:29 PM (IST)

फिरोजपुर : पंजाब में एक तरफ तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से लोगों को राहत मिली नहीं कि फिरोजपुर के एरिया में आए बवंडर ने लोगों के दिलों में एक अलग तरह का डर पैदा कर दिया है। गत शाम फिरोजपुर के एरिया नत्थूवाला और हरिपुर से अरमानपुर तक लोगों ने बहुत तेज रफ्तार वाला आसमान को छूता बवंडर देखा जिसने देखते ही देखते कई पेड़ उखाड़ दिए और बिजली के कई खंभे और ट्रांसफार्मर हिला कर रख दिए।
इन एरिया के गांवों में रहते सतनाम सिंह, तरसेम सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि यह बवंडर बहुत ताकतवर था और तेजी के साथ चलते चलते यह आसमान को छूता था और इसकी तेज रफ्तार के बीच जो भी वृक्ष आए या खंबे आए वह सब कुछ इसने उखाड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह मंजर बहुत डरावना था और यह दृश्य उन्होंने मोबाइल फोन पर तो देखे थे, मगरअपने जीवन काल में उन्होंने ऐसे दृश्य कभी नहीं देखे। लोगों ने बताया कि इस बवंडर के चलते किसी भी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ मगर ऐसे हालात को देखकर वह रात भर सो नहीं सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here