शहीद किसानों की याद में जलाए श्रद्धांजलि के दीप
punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 03:22 PM (IST)

जालंधर: शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से आज एक वीडियो जारी की गई है। इस वीडियो में सुखबीर सिंह बादल की तरफ से कहा गया कि किसानों को 11 महीने हो गए इन काले कानूनो के खिलाफ लड़ते हुए परन्तु अभी तक हल नही हो सका और 700 के करीब किसान शहीद भी हो चुके है। अभी तक उनका कोई हल नही निकला। उन्होनें कहा कि मै आज यह अपील करता हूं कि जो किसान शहीद हो गए है दीवाली के मौके उनकी याद में अपने घर मे एक दीया या मोमबत्ती अवश्य जलाए जिससे जो बहादुर किसान शहीद हो गए है उनको श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने कहा कि बारिश और आंधी के बावजूद किसानों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और सरहदों पर संघर्ष किया।
सुखबीर बादल ने कहा कि 37 साल पहले 1994 में राजीव गांधी के हुक्म पर हज़ारो सिक्ख बहन -भाइयों का हत्याकांड किया गया। अकेले दिल्ली में ही नही हिंदुस्तान के कोने -कोने में अपने सिक्ख बहन -भाई रहते थे। राजीव गांधी ने अपने कांग्रेस के वरकरों को हुक्म दिया और जहां -जहां भी अपने बहन -भाई रहते थे वहां उनका कत्ल किया गया। उन्होने कहा कि पिछले 37 सालों से शिरोमणी अकाली दल लगातार इंसाफ मांग रही है परन्तु कांग्रेस पार्टी की लगातार यह कोशिश रही है कि इंसाफ न मिल सके और अन्य जिनको इस काम में आगे रखा गया था उनको इस काम में बचाया गया। उनको हर किस्म की सुविधा भी दी। उन्होंने कहा, 'हम सज्जन कुमार को अंदर भेजने में कामयाब रहे लेकिन हमने टाइटलर को हर तरह के कानूनी और स्पॉटिंग देकर उनकी रक्षा की है।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here