लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश, ताला खुला पर...

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 12:38 PM (IST)

लुधियाना : आर.टी.ए. के अंतर्गत आते सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक की इंचार्ज लोगों की आंखों में धूल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। उनके ट्रैक से गायब रहने के चलते आवेदकों को परेशानी होने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने मंगलवार को अपने दफ्तर का ताला तो खुलवा दिया, लेकिन वो दिनभर अपनी सीट पर किसी भी आवेदक को नजर नहीं आईं। इसी के चलते आवेदक फिर अपने कामों के लिए भटकते नजर आए।

वॉशरूम में पसरी है गंदगी, सिंक-टूटियां तक चोरी

सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर न तो सफाई का सही प्रबंध है और न ही शौचालयों की कोई व्यवस्था है। यहां फैले कचरे के कारण कदम रखते ही जूतों पर गंदगी चिपक जाती है। पीने को साफ पानी की सुविधा भी नहीं है। सिविल लाइंस ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर अव्यवस्थाओं के कारण ही यहां लोग परेशान रहते हैं। सार्वजनिक शौचालय की बदहाली की वजह से महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वॉशरूम की हालत यह हो चुकी है कि यहां पर सिंक तक टूट चुके हैं और उनका मलबा तक नहीं उठाया गया। वहीं, स्टाफ के मुताबिक यहां के वॉशरूम से टूटियां और सिंक भी चोरी हो गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News