परिवार में मचा कोहराम, नदी के तेज बहाव में बहे 2 बच्चे
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 12:23 PM (IST)

पटियाला (नौगवां): नदी के तेज बहाव में 2 बच्चियों के बहने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि देवीगढ़ से 10 किलोमीटर दूर बुधमोर गांव के पास टांगरी नदी के किनारे अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ते समय 2 छोटी बच्चियां गहरे पानी में गिर गईं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बुधमोर की 2 बच्चियां मंजू देवी (11) पुत्री गुरमीत सिंह और मनदीप कौर (9) पुत्री कुलदीप सिंह सुबह करीब 10.30 बजे अपने दादा के साथ गई थीं, जो मवेशियों के लिए घास काटने गए थे। नदी के किनारे एक अमरूद का पेड़ था, जिस पर ये बच्चियां चढ़कर अमरूद तोड़ने लगीं और अचानक पैर फिसलने से नहर के गहरे पानी में गिर गईं और डूब गईं।
यह सूचना पुलिस चौकी रोहड़ जागीर को दी गई, जिस पर थाना प्रमुख जुलकां हरजिंदर सिंह ढिल्लों, चौकी प्रभारी सूबा सिंह संधू, गुरप्रताप सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस घटना की खबर सुनते ही सन्नौर हलके के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने तुरंत पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी से संपर्क किया और लड़कियों को बचाने के लिए गोताखोरों की मांग की, जिन्होंने तुरंत गोताखोरों की एक टीम को घटना स्थल पर भेजा।
इसके अलावा कुछ दूर हरियाणा के गांव कुप्पियां के पास एक पुल पर जाल लगाया गया है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुधनसाधन कृपालवीर सिंह भी पहुंचे जिन्होंने परिवार को बच्ची को बाहर निकालने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक लड़कियों की तलाश जारी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here