डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोपों के तहत जे.ई. खिलाफ Action
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 10:42 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : फतेहगढ़ साहिब में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में एक जेई के खिलाप पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल उक्त जे.ई. द्वारा बिना लाइन बंद किए लाइनमैन को खंभे पर चढ़ाने तथा उसे करंट लगने के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना सब डिवीजन चौरवाला में करीब 5 महीने पहले की बताई जा रही है, जिसकी जांच होने पर थाना मूलेपुर में जेई जसविंदर सिंह खिलाफ केस दर्ज किया गया।
दरअसल चौरवाला में 11केवी राजिंदर नगर एपी फीडर की लाइन खराब थी, जिसे ठीक करने के लिए जेई जसविंदर सिंह ने लाइनमैन लखवीर सिंह को भेजा था। जेई के आदेश पर लाइनमैन खंभे पर चढ़ा तो करंट के जोरदार झटके से लाइनमैन को आग लग गई थी। वह सीधे नीचे आकर गिरा था और गंभीर रूप से घायल हो गया था।