सामने आया विक्की गौंडर के मामा का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 07:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): गैंगस्टर विक्की गौंडर के अंतिम संस्कार के बाद ही पुलिस एनकाऊंटर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। विक्की के मामा गुरभेज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुलासा करते हुए दावा किया कि विक्की और लाहौरिया पुलिस के पास आत्मसमर्पण करने आए थे। उन्हें इंस्पैक्टर विक्रम बराड़ ने बातचीत में सहमति बनने के बाद अबोहर बुलाया था पर बाद में उसने धोखा करते हुए किसी गांव में ले जाकर एनकाऊंटर करवा दिया। मामा गुरभेज का कहना है कि एनकाऊंटर की घटना के 2 घंटे पहले विक्की ने खुद मुझे 4 बजे व्हाट्सएप कॉल करके बताया था कि वह पुलिस के पास पेश होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनकाऊंटर से पहले लाहौरिया ने भी अपनी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल करके आत्मसमर्पण की बात बताई थी।

‘विक्की और इंस्पैक्टर विक्रम स्पोर्ट्स कालेज जालंधर में थे क्लासमेट’
मामा गुरभेज के अनुसार उसने विक्की को पुलिस अफसरों पर भरोसा न करने व उनके पास जाने की जगह कोर्ट में समर्पण करने की भी सलाह दी थी। पर वह नहीं माना और उसने कहा कि मुझे इंस्पैक्टर विक्रम पर भरोसा है और हमारी पहले भी अक्सर बात होती रहती है। विक्की के मामा ने बताया कि विक्की और इंस्पैक्टर विक्रम स्पोर्ट्स कालेज जालंधर में क्लासमेट रहे थे और अच्छे दोस्त थे। वहीं विक्की के मामा ने एनकाऊंटर पर और भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने विक्की के शव के पास जो पिस्तौल पड़ा दिखाया है उसके पास रखी बैल्ट किसी और पिस्तौल की है तथा कारतूस किसी और के। उन्होंने यह भी कहा कि जो पिस्तौल शव के पास रखा है ऐसा तो छोटे-मोटे लुटेरे भी नहीं रखते, क्या गैंगस्टर ऐसे पिस्तौल से पुलिस का मुकाबला करेगा। गुरभेज ने कहा कि बेशक राजस्थान पुलिस आई.जी. स्तर के अधिकारी से एनकाऊंटर की जांच करवा रही है पर जांच सही न हुई तो वह सी.बी.आई. जांच के लिए हाईकोर्ट जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News