सामने आर्इ गैंगस्टर विक्की गौंडर के मारे जाने की पहली तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर शुक्रवार शाम अपने दाे साथियों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सामने आर्इ हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाब और राजस्थान की सीमा के समीप हिन्दूमलकोट इलाके में शाम पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़े 3 मोस्टवांटेड आरोपी मारे गए तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी।
पुलिस को इनके राजस्थान के श्रीगंगानगर की ओर जाने की खुफिया सूचना मिली थी । तत्काल हरकत में आर्इ पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गर्इ। मुठभेड़ में जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिका और सुखप्रीत की मौत हो गर्इ । पुलिस ने एक अन्य को गिरफ्तार भी किया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अबोहर के अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस महानिदेशक(खुफिया) बिनकर गुप्ता ने मुठभेड़ में तीनों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सफलता के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को बधाई दी और कहा कि उन्हें प्रदेश की पुलिस पर गर्व है।