कूल्हड़ पिज्जा कप्पल मामले में विक्की थामस आए सामने, दिया यह बयान

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:16 PM (IST)

पंजाब डैस्कः हाल ही में जालंधर के फेमस कपल की आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में कई सारे लोग उनके हक में उतर आए हैं। आज पंजाबी फिल्म अभिनेता एमी विर्क द्वारा लोगों से इस वीडियो को अपने मोबाइल से डिलीट करने की अपील किए जाने के बाद अब विक्की थामस भी इस कपल के हक में उतर आए हैं तथा लोगों से इस वीडियो को डिलीट करने की अपील की है। 

थॉमस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बेटी ही मां बनती है। हमें औरत का सम्मान करना चाहिए। माना कि गलती सभी से हो जाती है, लेकिन उसे क्षमा करने की ताकत हम सभी में होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे अपने मोबाइलों आदि से इस वीडियो को डिलीट कर दें। इसे आगे शेयर न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News