बुजुर्गों ने मासूम बच्चे पर बरपाया कहर, Video Viral होने के बाद पुलिस ने लिया Action
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 03:22 PM (IST)
 
            
            पटियाला: पटियाला में 2 बुज़ुर्ग व्यक्तियों की तरफ से दरिंदगी की सारी हदें पार करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वायरल हुई वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह मासूम बच्चे के ऊपर बैठ कर उसकी मारपीट की जा रही है।
इतना ही नहीं मासूम के सिर पर चपलें भी मारी जा रही हैं। जब यह वीडियो बाल भलाई NGO पटियाला के ध्यान में आई तो उनकी तरफ से यह गांव गज्जू माजरे तक पहुंच की गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की तरफ से बाल भलाई NGO की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर इन दोनों दोषियों को गिरफ़्तार कर पटियाला कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि इन दोनों दोषियों की उम्र 50 साल से ज़्यादा है और यह गज्जू माजरा पिंड में खेती करते हैं। फ़िलहाल दोनों ही बुज़ुर्ग पुलिस की हिरासत में हैं जिनका पुलिस रिमांड लिया गया है और पूछताछ लगातार जारी है।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            