विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, दर्ज़ा चार कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 07:58 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के दौरान आज जगरूप सिंह संधू निवासी मरगिंदपुरा की शिकायत पर तरन तारन जिले के तहसील कार्यालय पट्टी में तैनात दर्जा चार कर्मचारी सुखदेव सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके दादा की मृत्यु 12-08-2021 को मौत हो गई थी और उसने तहसीलदार पट्टी में दिसंबर 2022 में नंबरदार के पद के लिए दफ्तर में अर्ज़ी दी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी कर्मचारी ने आगे की कार्रवाई के लिए फाइल एस.डी.एम. पट्टी के पास भेज दी। उसने (कर्मचारी ने) एस.डी.एम. कार्यालय से उसकी फाइल क्लियर करवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट तरन तारन की टीम ने जाल बिछाया और सरकारी गवाह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में आरोपी दर्ज़ा चार कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News