एक बार फिर सुर्खियों में जालंधर के Viral Pizza Couple, लोगों ने घेरी दुकान (वीडियो)

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 05:19 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के नकोदर रोड स्थित फ्रेश बाइट के मशहूर पिज्जा कपल के साथ मौहल्ला वासियों द्वारा जम कर हंगामा करने का मामला सामने आया है। दरअसल, हंगामा करने का कारण मोहल्ला वासियों को आ रही ट्रैफिक जाम की परेशानी थी। मोहल्ला वासियों का कहना है कि यहां लोग खाने-पीने के लिए आकर खड़े रहते हैं और अपनी बाईक को भी रास्ते में लगा देते हैं। 

इस वजह से यहां जाम लग जाता है और लोगों को यहां से निकलने तक का रास्ता नहीं मिलता। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस मामले संबंधी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक फोन जरुर आया था, जिसमें यह कहा गया कि यहां कोई हंगामा हो रहा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर जब पिज्जा की रेहड़ी लगाने वाले नौजवान से बात की गई तो उन्होंने अपनी सफाई में बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई भी ट्रैफिक जाम नहीं किया जाता। वहीं उन्होंने मोहल्ला वासियों पर गाली-गलौज करने के आरोप लगाए। इसके साथ ही एक व्यक्ति पर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News