Punjab : वाटरज वॉरियर्स की पंजाबवासियों से अपील, त्यौहारी सीजन को देखते दिया यह संदेश
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 06:37 PM (IST)
लुधियाना : आज लाडोवाल सतलुज पुल पर वाटरज वॉरियर्स पंजाब की टीम ने लाडोवाल सतलुज पुल पर 6 घंटे खड़े होकर हर रविवार की तरह जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने लोगों से निवेदन किया कि खाने-पीने की चीजों और किसी भी प्रकार की धार्मिक सामग्री को नदी में न फेंका जाए। आने वाले त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता में ही भगवान का वास है। छठ पूजा और अन्य त्योहार मनाने की लोगों को पूरी आजादी है, लेकिन वाटरज वॉरियर्स पंजाब संगठनों और प्रशासन से अपील करता है कि धार्मिक क्रिया के साथ-साथ सतलुज की सफाई का भी ध्यान रखा जाए। सभी मंदिरों और संचालकों से निवेदन है कि मंदिर में ही धार्मिक सामग्री जैसे कि तस्वीरें, ज्योति और स्वरूप कैलेंडर आदि को अग्नि भेंट करने का इंतजाम किया जाए ताकि धार्मिक रूपों की बेअदबी रोकी जा सके।
ज्योतिष और पीर-पैगंबर की संगतों से अपील है कि नदियों में कुछ भी प्रवाहित करना या कोई सामग्री डालना गैर-कानूनी है। इसके साथ ही पीने के पानी का संकट बढ़ रहा है। इस संकट को हल करने के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाईचारा मिलकर काम करें।