तेज बारिश व तूफान से धरती पर बिछी गेहूं की फसल,किसान हुए मायूस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 07:39 AM (IST)

बटाला (बेरी, विपन, अश्विनी, योगी, राघव): कस्बा शाहपुर याजन व इसके साथ लगते गांवों के किसानों की विगत वर्ष भी तेज बारिश व आए तूफान के चलते गेहूं की फसल धरती पर बिछ गई थी और इस वर्ष भी विगत मध्यरात्रि को चली तेज आंधी, हवाओं व हुई बरसात के चलते गेहूं की फसल धरती पर बिछ जाने से खराब हो गई है। 

किसानों रणधीर सिंह, अमीर सिंह, कश्मीर सिंह, जोगिन्द्र सिंह, नरिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत रात्रि चली तेज हवाओं व आई आंधी के कारण गेहूं की फसल का झाड़ बहुत ही कम निकलेगा। उक्त किसानों ने कहा कि पहले ही वे महंगाई व फसल पर नित्य नए खर्चों के चलते आॢथक तंगी से गुजर रहे हैं, ऊपर से प्रकृति की मार उन्हें पड़ रही है जिससे वे मायूस हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News