Jalandhar: इश्क में अंधी हुई पत्नी ने कर दिया कांड, प्रेमी संग मिल पति को दी खौफनाक मौ\त

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:04 PM (IST)

नकोदर : जालंधर ग्रामीण पुलिस ने हाल ही में गांव मुद्धा के पास खेतों में मिले युवक के खून से लथपथ शव के मामले को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या की साजिश के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक धारदार चाकू और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। आरोपियों की पहचान नीरू बाला पत्नी मुकेश कुमार निवासी तिलक नगर जालंधर और उसके प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पुत्र सोमनाथ निवासी मुहल्ला ईदगाह जालंधर के रूप में हुई है।

एस.एस.पी. जालंधर देहाती हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 20 दिसंबर को जालंधर के तिलक नगर निवासी युवक मुकेश कुमार पुत्र सतपाल का शव नकोदर-जालंधर रोड पर गांव मुद्ध के पास खेतों में खून से लथपथ मिला था। मृतक के पिता के बयानों पर थाना सदर नकोदर में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

डी एस पी नकोदर सुखपाल सिंह और एस.आई. बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। उक्त टीम ने तकनीकी एवं खुफिया जानकारी प्राप्त कर कुछ ही दिनों में उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी नीरू बाला और हरप्रीत सिंह जालंधर में डी-मार्ट में एक साथ काम करते थे। उनके आपस में अवैध संबंध थे। वह मुकेश कुमार को खत्म कर एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और इसलिए उन दोनों ने मुकेश कुमार को मारने की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी गई।  

घटना की रात हरप्रीत सिंह ने तेजधार हथियार से वार कर मुकेश कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। खून से लथपथ शव को गांव मुद्ध के पास एक खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार (दातर) और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि मामले को लेकर और भी खुलासे हो सकें। इस संबंध में एस.एस.पी. खख आरोपियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में ऐसे जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे और शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News