ट्रेन में सफर कर रही प्रवासी मजदूर की पत्नी ने गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म, हालत स्थिर

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:52 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): आज पठानकोट से दिल्ली जा रही रेल गाड़ी में सफर कर रही एक प्रवासी मजदूर की पत्नी ने रेलगाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया है, जिसको गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पठानकोट से दिल्ली जाने वाली रेल गाड़ी आज सुबह करीब 7 बजे पठानकोट से रवाना हुई थी और जब वह करीब 7:50 बजे गुरदासपुर पहुंची तो उस मौके गाड़ी में सफर कर रही एक प्रवासी मजदूर की पत्नी बच्चे को जन्म दे चुकी थी। 

उक्त महिला की तबीयत गुरदासपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही खराब हो चुकी थी और यहां पहुंचने तक उसने बच्चे को जन्म दे दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रूकी तो गाड़ी के एक डिब्बे में काफी शोर मच रहा था और जब रेलवे पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उक्त महिला काफी परेशान थी। उक्त महिला की पहचान दीपा देवी पत्नी देव निवासी बिहार के रुप में हुई है, जो अपने पति के साथ पठानकोट से अमृतसर जा रही थी। महिला का पति अमृतसर काम करता है। उक्त महिला की हालत स्थिर है जिसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News