भरे बाजार में युवक की बेरहमी से मारपीट, वजह जान हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 02:25 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सब्जी का काम करने वाले प्रवासी मजदूर एक युवक को बुरी तरह पीट रहा हैं। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन युवक ने बताया कि वह अपने काम से वापस आ रहा था, तभी उसने सब्जी मंडी में रेहड़ी वालों से हरी मिर्च का दाम पूछा तो रेहड़ी वाला उससे दाम को लेकर बहस करने लगा। कुछ ही देर में उसने दूसरे लड़कों को बुला लिया और जमकर पिटाई की गई। इस बीच उसके सिर पर लोहे की रॉड से भी वार किया गया।

अस्पताल में उपचाराधीन युवक के मुताबिक सब्जी बेचने का काम करने वाले करीब 25 से 30 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। इस युवक ने कहा कि उसे बेरहमी से पीटा गया और उसने भागकर एक होटल में रहकर अपनी जान बचाई। उसे न्याय चाहिए। उधर, सरकारी अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष का युवक कैमरे के सामने साफ मान रहा है कि उसने और उसके साथियों ने युवक की पिटाई की है, लेकिन यह व्यक्ति भी घायल होने की बात कह रहा है।

फिलहाल सब्जी मंडी के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में युवक एक बार बेहोश होकर जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक सरकारी अस्पताल भर्ती है और एम.एल.आर. प्राप्त हो गई है। कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News