सोने जा रहा युवक सीढ़ियों से गिरा, घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 02:08 PM (IST)

कपूरथला(मल्होत्रा): छत पर सोने जा रहे एक व्यक्ति की लकड़ी की सीढ़ी का डंडा टूटने से गिरकर जख्मी होने का समाचार मिला है जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में उपचाराधीन महा सिंह पुत्र नंदलाल निवासी शालीमार बाग कपूथला ने बताया कि वह अपने घर की छत पर सोने जा रहा था कि ऊपर चढ़ते समय लकड़ी की सीढ़ी का डंडा टूटने से वह नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया जिस उपरांत उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।