Punjab : विदेश जाने का सपना टूटा, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:10 PM (IST)

 मोगा (आजाद, गोपी राऊके) : थाना सदर अधीन पड़ते गांव खुखराना निवासी गगनजीत सिंह द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में पुलिस द्वारा मोगा की नामी फाइनैंस कंपनी के मालिक समेत 3 विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में मृतक गगनजीत सिंह (26) की माता हरजीत कौर ने आरोप लगाया कि मेरे लड़के गगन ने कनाडा जाने के लिए मोगा के ट्रैवल एजैंट सीफू गोयल तथा रीना गोयल से कागजात तैयार करवाए थे। ट्रैवल एजैंटों ने 9 लाख रुपए की मांग की थी, जिस तहत ही गगनजीत सिंह ने 70 हजार रुपए पहले दे दिए तथा सीफू गोयल के कहने पर दीप फाइनैंस के मालिक गुरदीप सिंह आहलूवालिया ने 9 लाख रुपए गगनजीत के खाते में डाल दिए तथा खाली चैकों पर हस्ताक्षर कर दिए।

सीफू गोयल तथा रीना गोयल ने विदेश भेजने के लिए गगन को लंबा समय टाल-मटोल किया तथा न ही फाइनैंस से लिए गए पैसे वापस किए। इस उपरांत गगनजीत मानसिक तौर पर परेशान रहने लग पड़ा। मृतक की माता ने कहा कि फाइनैंस कंपनी द्वारा बिना वजह ही मेरे लड़के पर चैकों को आधार बनाकर एक केस भी लगाया था। उन्होंने कहा कि मानसिक तौर पर परेशान मेरे लड़के गगनजीत सिंह ने 7 अक्तूबर को कोई नशीली वस्तू निगल ली, जिस कारण उसकी उपचार के दौरान मैडीकल कालेज फरीदकोट में मौत हो गई।

दूसरी तरफ, थाना सदर की पुलिस के अधिकारी समराज सिंह ने बताया कि मृतक की माता के बयानों पर सीफू गोयल निवासी फ्रैंड्ज कालोनी मोगा, रीना गोयल पत्नी सीफू गोयल तथा गुरदीप सिंह आहलूवालिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News