VIDEO: दोस्ती में दिया धोखा, युवक को कर दिया गोलियों से छलनी

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:48 PM (IST)

अमृतसर(अरुण): रियासत एवेन्यू घन्नपुर काले के एक घर में सुबह घुसे कार सवार हमलावरों ने रछपाल सिंह लाडी (27) पुत्र बूटा सिंह को सिर में गोली मार दी, जिसकी अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। वारदात के समय सुबह 10 बजे घर में रछपाल के साथ उसका भाई दिलबाग भी था और माता-पिता बाजार गए हुए थे। सूचना मिलते ही थाना छहर्टा की पुलिस फोरैंसिक टीम के साथ पहुंची और मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी।

ए.सी.पी. पश्चिमी देवदत्त शर्मा ने बताया कि हमलावर ललित अवैध शराब का कारोबार करता है। लाडी व ललित दोनों गहरे दोस्त थे पर दोनों में कुछ समय से किसी बात पर तकरार चल रही थी। इन दोनों पर पहले भी इरादा कत्ल का केस दर्ज है, वहीं ललित पर अवैध शराब के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ललित पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं मृतक रछपाल लाडी के पिता बूटा सिंह ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाजार गए थे। इसी दौरान दिलबाग सिंह ने फोन कर वारदात की जानकारी दी। वह घर पहुंचे तो रछपाल खून से लथपथ पड़ा था। उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News