अस्पताल में करप्शन के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी : प्रेम कुमार गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 10:57 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की मैनेजिंग सोसाइटी के चुनावों के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के आरोपों के बीच सचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में करप्शन को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी लागू है। इसमें किसी का भी लिहाज नहीं किया जाता और अस्पताल के अकाऊंट का ऑडिट तीन स्तरों पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की तरक्की को लेकर कुछ लोग दुष्प्रचार करने में जुटे है, पर इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि सारा काम पारदर्शिता से होता है। मैनेजिंग सोसाइटी के चुनावों के दौरान दुष्प्रचार का दौर इस तरह से शुरू हुआ है जैसे लोकसभा के चुनाव हों, जबकि चुनाव सोसाइटी का आंतरिक मसला है। अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट पर उन्होंने कहा कि ऐसा मरीजों के हितों के मद्देनजर प्रावधान रखा गया है जबकि कॉर्पोरेट अस्पताल प्रिंट रेट पर मरीजों से पैसे लेते हैं और लोग वहां पर पैसे देते है और एतराज भी नहीं करते उन्होंने कहा कि देना दयानंद मेडिकल स्कूल से लेकर अब तक अस्पताल ने जो तरक्की की है वह सबके सामने है। 

वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित सभरवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अकाउंट को लेकर उन्होंने पंजाब एव हरियाणा हाईकोर्ट में कोई मामला दायर नहीं कराया। उन्होंने न तो अस्पताल के अकाउंट को लेकर कोई मामला दर्ज कराया है। जिसने भी अस्पताल के अकाउंट को लेकर कोई शिकायत दर्ज कराई है तो उसे साबित करना भी उसी की जिम्मेदारी है। अस्पताल के अकाउंट मैं किसी प्रकार की हेरा फेरी को लेकर किसी प्रकार के संशय की कोई संभावना नहीं है। अकाउंट में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News