बैंकों को निशाना बनाने वाले 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 10:13 AM (IST)

जालंधर (प्रीत): लांबड़ा के अंतर्गत आते जालंधर सैंट्रल को-आप्रेटिव बैंक लिमिटेड तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया, कल्याणपुर में ताले तोड़ कर चोरी की कोशिश करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग लोहे की सब्बल व अन्य सामान बरामद किया गया है। डी.एस.पी. करतारपुर सर्वजीत सिंह राय ने बताया कि थाना लांबड़ा के प्रभारी आई.पी.एस. नवनीत बैंस व एस.आई. पुष्प बाली को सूचना मिली थी कि एरिया में 2 अपराधी सक्रिय हैं, जो कि बैंकों में ताले तोड़ कर वारदातों में संलिप्त हैं।

सूचना मिलने पर एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों पर एस.आई. पुष्प बाली ने गांव पुआरा पुली पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र बलविन्द्र वासी मेहता, अमृतसर, पंकज उर्फ भोलू पुत्र बंगा राम वासी काशी नगर, कोट सदीक, जालंधर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने लोहे की सब्बल और शटर तोडऩे वाली एक टी बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव कल्याणपुर में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के 27 सितम्बर की रात ताले तोड़े और चोरी की कोशिश की। इसके पश्चात दोनों ने 1 अक्तूबर की रात को गांव चिट्टी में स्थित द जालंधर सैंट्रल को-आप्रेटिव बैंक लिमिटेड के भी ताले तोड़े। दोनों वारदातों संबंधी केस दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News