दहेज मांगने पर पति सहित 3 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 10:44 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,गोयल): एक महिला से दहेज की मांग करने पर पति, सास व ससुर विरुद्ध थाना भवानीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि मुद्दई लखविन्द्र पुत्री बलवीर सिंह निवासी आलोअरख ने एक दर्खवास्त एस.एस.पी. दफ्तर में दी कि उसका विवाह 6/10/2013 को सतविन्द्र सिंह से हुआ था।

विवाह से कुछ समय बाद आरोपियों सतविन्द्र सिंह, निर्मल सिंह व हरबंस कौर निवासी आन्नद कालोनी वार्ड नं.-11 समाना जिला पटियाला ने मुद्दई से दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने मुद्दई की दर्खवास्त की पड़ताल कर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News