भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:06 AM (IST)

बठिंडा : बठिंडा के जनता नगर सरहंद नहर और रेलवे लाइन के पास इन्सानी भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। इस दौरान भ्रूण के पास इंजैक्शन, टांके लगाने वाली सुई मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैनाल थाना पुलिस ए.एस.आई. ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना सहारा संस्था से मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में ले लिया तथा आगे की जांच जारी है। इस दौरान पुलिस ने कहा कि यह एरिया जी.आर.पी. पुलिस थाने के अधीन पड़ता है, जिस पर उन्होंने सूचना दे दी है। पुिलस का कहना है कि यह भ्रूण है या कोई अन्य चीज, इसका रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।