भीम हत्याकांडः Curfew के बादजूद डोडा परिवार ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2016 - 10:53 AM (IST)

अबोहर : तनाव व टकराव की आशंका के मद्देनजर जिलाधीश रविन्द्र सिंह द्वारा धारा 144 के तहत लगाई गई पाबंदी के बावजूद आज भीम हत्याकांड में आरोपित शिवलाल डोडा व उसके भतीजे अमित डोडा के परिजनों ने शहरी व देहाती अकाली दल के सहयोग से रोष प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी विधायक सुनील जाखड़ का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों को एस.डी.एम. राजपाल सिंह, एस.पी. हरजीत सिंह व डी.एस.पी. गुरभेज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने निषेधाज्ञा की जानकारी देते हुए प्रदर्शन न करने की हिदायत दी लेकिन इसकी उल्लंघना करते हुए डोडा समर्थक व अकाली कार्यकर्ता मुख्य सड़क से होते हुए सदर बाजार के बाहर शहीद चौक पर आ पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रकरण में जाखड़ की भूमिका की जांच करवाने की मांग की।
अमित डोडा की पत्नी आरुषि डोडा ने दावा किया कि डोडा परिवार इस हत्याकांड में अनावश्यक रूप से नामजद किया गया है और इसके लिए पुलिस पर विधायक सुनील जाखड़ व भाजपा प्रदेश सचिव संदीप रिणवा ने राजनीतिक कारणों से दबाव बना रखा था। प्रशासन को दिए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जनता के सहयोग से इस संघर्ष को अनिश्चितकालीन अनशन का रूप दिया जा सकता है।
दूसरी ओर भीम हत्याकांड संघर्ष समिति के सदस्यों व दिवंगत भीम की माता कौशल्या देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात में कहा कि प्रमुख शराब व्यवसायी व अकाली नेता शिवलाल डोडा को गिरफ्तारी से बचाने और जांच को प्रभावित करने के लिए शिअद नेताओं के सहयोग से डोडा परिवार और उनके समर्थकों ने आज के प्रदर्शन की साजिश रची। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ऐसे साजिशकत्र्ताओं के समक्ष झुका तो न केवल अबोहर बल्कि पूरे पंजाब में दलित समुदाय स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से आंदोलन को निर्णायक मोड़ की ओर ले जाने पर मजबूर हो जाएगा।