Hoshiarpur : पुलिस ने तीन शराब तस्करों को उनके घरों से ही शराब सहित किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 06:12 PM (IST)

ठाकुरद्वारा : नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार देर रात ठाकुरद्वारा पुलिस ने मंड क्षेत्र के गांव बसंतपुर व इंदौरा पुलिस द्वारा भुम्बला व टांडा काठगढ़ में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी देते हुए एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया की देर रात भुम्बला गांव में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर में दबिश देकर सर्च के दौरान अशोक कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव भुम्बला डा. बसन्तपुर तह. इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापेमारी करके 40000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में बिना लोको पायलट पटरी पर दौड़ी ट्रेन, मचा हड़कंप

वहीं ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी चमन कुमार ने भी अपनी टीम सहित गश्त के दौरान संध्या देवी पत्नी चरणजीत सिंह निवासी बसंतपुर के रिहायशी मकान में छापामारी करके 5000 मिलीलीटर लाहन से भरी एक प्लास्टिक की केनी को बरामद किया है। वहीं तीसरे मामले में देर शाम इंदौरा पुलिस की एक अन्य टीम ने भी रूटीन गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टांडा काठगढ़ में राजकुमारी पत्नी कुलदीप कुमार निवासी टांडा डा. काठगढ़ के घर में सर्च के दौरान 5000 मिलीलीटर लाहन को बरामद किया है। एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों से पकड़ी हुई लाहन की खेप को कब्जे में लेकर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अधीन मामला दर्ज कर लिया है ओर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंडा गैंग के अंतरराज्यीय नेटवर्क का किया पर्दाफाश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News