गणेश नगर में हुई चोरी का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 11:14 AM (IST)

जालंधर(महेश): दकोहा रोड पर स्थित गणेश नगर में मूल रूप से हिमाचल के जिला कांगड़ा के रहने वाले नरेश कुमार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद पाए गए हैं। नरेश कुमार ने बताया कि उनके घर से थोड़ा आगे एक अन्य घर में लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक करने पर उसमें 3 चोर दिखाई दे रहे हैं जो उनके घर के पास से निकल रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि उनके घर से चोरी हुए 8 तोले सोने के गहनों तथा 56 हजार रुपए संबंधी कल पुलिस को सूचित कर दिया गया था, पुलिस आकर मौका भी देख गई लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक पुलिस ने उनकी लिखित दी हुई शिकायत को लेकर केस नहीं दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आज सी.सी.टी.वी. की फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News