Jalandhar से अभी-अभी आई बड़ी खबर,  SPA Villa का मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 12:57 PM (IST)

जालंधरः जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित ताज रैस्टोरैंट के सामने स्पा विल्ला का मालिक रोहित जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ ही देर में पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी। 

spa villa owner rohit joshi in another trouble

क्या है मामला 
बता दें कि रोहित जोशी बैंक के  पुराने मामले में अदालत की तरफ से भगौड़ा घोषित किया गया था, बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग केसों में वह भगौड़ा है। उसी में से एक केस के तहत माननीय अदालत की तरफ से जिला पुलिस को एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। बारादरी थाने में रोहित जोशी के खिलाफ धारा 174 ए आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास इंद्रजीत सिंह की तरफ से जारी आदेशों के बाद यह मामला दर्ज हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News