लोकसभा चुनावों को लेकर Jalandhar पुलिस अलर्ट, निकला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 02:44 PM (IST)

जालंधर :  लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के मकसद से जालंधर में फ्लैग मार्च निकाला गया। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर और अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) ने कार्रवाई में एकता का प्रदर्शन करते हुए पूरे उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाते हुए एकता प्रदर्शन किया गया। ये फ्लैग मार्च एसीपी उत्तरी जालंधर के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान 15 पुलिस कर्मियों और सीआरपीएफ के 44 जवानों ने भाग लिया, जो एक जबरदस्त उपस्थिति का प्रतीक था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Indian Railway: 1 अप्रैल से Railway करने जा रहा बड़ा बदलाव, Train में सफर करने से पहले पढ़ ले खबर

नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, मार्च का उद्देश्य कानून प्रवर्तन और अर्धसैनिक इकाइयों की मजबूती का प्रदर्शन करना था। इसके अलावा, यह आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रक्षा बलों की तैयारियों के एक प्रमाण के रूप में कार्य करता है। इस   प्रयास ने सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अटूट समर्पण को रेखांकित किया।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News