सुबह-सुबह युवक के साथ दर्दनाक हादसा, हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 12:07 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : रविवार को सुबह अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे जीआरपी व आरपीएफ के मुलाजिमों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया । उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रैस नई दिल्ली की तरफ रवाना हो रही थी कि युवक ट्रेन में सवार हो रहा था कि उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया । मौके पर पहुंचे जीआरपी मुलाजिम ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है । कुछ मिनट के लिए ट्रेन को रोक कर चलाया गया ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here