मामला सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का, प्रिंसिपल सेक्रेटरी की घुड़की के बाद एक्शन मोड में नगर निगम

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:10 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा हेल्थ ब्रांच से संबंधित चारों जोनों के स्टाफ की एक मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टरों से लेकर सुपरवाइजर शामिल हुए, जिन्हें कूड़े की छंटाई यकीनी बनाने के लिए बोला गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कवायद पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई मीटिंग के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सकारात्मक नतीजे न आने से नाराज लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की घुड़की के बाद शुरूआत हुई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सैनिटेशन अफसर अश्विनी सहोता ने बताया कि सभी मुलाजिमों को गीला-सूखा कूड़ा अलग करने के बाद ही घरों से कलेक्शन करके कंटेनर प्वाइंट पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं और आगे भी इसी तरह लिफटिंग की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले मुलाजिमों को कमिश्नर के हवाले से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

यह है उद्देश्य

कूड़े की छंटाई का उद्देश्य लिफ्टिंग व प्रोसेसिंग के बोझ को कम करना है क्योंकि फल-सब्जियों व पत्तों की वेस्टेज से कंपोस्ट बनाई जा सकती है और पेपर, प्लास्टिक, लोहे, लकड़ी, रबड़ आदि को कबाड़ में बेचने के अलावा री-साइकिल किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News