लुधियाना से भी रहा है नये चुनाव आयुक्त एस.एस. संधू का कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 12:29 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव से पहले अरुण गोयल द्वारा इस्तीफा देने के बाद आनन फानन में बनाए गए नए चुनाव आयुक्त में से एक एस.एस. संधू भले ही उत्तराखण्ड केडर के आई.ए.एस. अधिकारी हैं और वहीं से चीफ सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए हैं लेकिन एस.एस. संधू का पंजाब खासकर लुधियाना से भी कनेक्शन रहा है। वह अमृतसर मेडिकल कॉलेज व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्र और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ पंजाब के कई विभागों के प्रमुख रहे हैं। इससे पहले वह 1999 के दौरान लुधियाना नगर निगम के कमिश्नर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बस स्टैंड पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, गरमाया माहौल

इस दौरान उन्होंने लक्कड पुल, ढांडारी, धुरी लाइन रेलवे ओवर ब्रिज के अलावा जालंधर बाइपास चौक से लेकर जगराओ पुल तक एलिवेटिड रोड का निर्माण करवाया गया, जो प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह नगर निगम में जोनल सिस्टम शुरू करके जोन बी व डी की बिल्डिंग, माता रानी चौक स्थित मल्टी स्टोरी पार्किंग काम्प्लेक्स, इंडोर स्टेडियम बनाने का काम भी एस.एस. संधू के कार्यकाल में शुरू किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News