जमीनी रास्ते को लेकर 2 पक्षों में विवाद, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 07:53 PM (IST)

मोगा : थाना धर्मकोट अधीन पड़ते गांव किशनपुरा कलां में जमीनी रास्ते को लेकर 2 पक्षों के बीच चलते विवाद के कारण झगड़ा हो गया। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस संबंधी पुलिस ने राजेन्द्र सिंह, परमवीर सिंह, गुरचरन सिंह, अर्जन सिंह, स्वर्णजीत कौर तथा प्रवासी मजदूर समेत 6 विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए सहायक थानेदार मलकीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखमन्द्र सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों के साथ उनका जमीन को जाते रास्ते संबंधी झगड़ा चलता है तथा कथित आरोपियों ने उसकी गैर हाजिरी में उसकी जमीन को जाता रास्ता अपनी जमीन में मिला लिया तथा अपने ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर डालकर उस रास्ते पर गेहूं की बिजाई कर दी।

मामले की सूचना मिलते ही मेरा लड़का अर्शदीप सिंह मौके पर गया। जब उनको ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने मेरे बेटे के साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकियां दी, जिस पर हम पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी ने बताया कि वह मामले सारे मामले की जांच करके सच्चाई जानने का प्रयत्न कर रहे हैं। कथित मुलाजिमों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News