रेलयात्रियों से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार, जीआरपी ने 20 घंटे के अंदर सुलझाया मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 10:18 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति को जीआरपी(गवर्नमैंट रेलवे पुलिस) ने लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार करने तथा मामले को 20 घंटे के अंदर सुलझाने का दावा किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जीआरपी रूपनगर के इंचार्ज सुग्रीव चंद ने बताया कि फिरोजपुर से चंड़ीगढ की तरफ यात्री रेलगाड़ी के एक डिब्बे को बंद करके उक्त आरोपी ने रेलगाड़ी में सवार रिंकू कोहली नामक यात्री से चाकू की नोंक पर उसका मोबाइल फोन, रेलवे टिकट तथा 100 रूपए लूट लिए थे और जब रात्रि लगभग 10 बजे मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी रूकी तो उक्त आरोपी गाड़ी से उतरकर भाग गया। 

इसके बाद उक्त रिंकू कोहली ने रूपनगर जीआरपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई और कंट्रोल रूप में भी इसकी सूचना दे दी गई। जीआरपी के इंचार्ज सुग्रीव चंद ने आज उक्त लुटरे को पकड़ने के लिए रिंकू कोहली को साथ लेकर मोरिंड़ा, सरहिंद तथा फतेहगढ़ साहिब के रेलवे स्टेशनों पर इसकी जांच की तथा फतेहगढ़ साहिब में आज सांय 5 बजे उक्त लुटरें को शिकायतकर्ता रिंकू कोहली द्वारा पहचान करने पर धड़ दबोच लिया गया तथा उसे रूपनगर रेलवे स्टेशन लाया गया। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र वासन सिंह, आयु 34 वर्ष, निवासी बैंक कालोनी लुधियाना को तौर पर की गई है तथा उसके विरूद्ध लूटपाट करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे रिंकू कोहली से लूटे गए मोबाइल फोन, रेलवे टिकट और 100 रूपए के अतिरिक्त लूट में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। उसे 28 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News