नशीली गोलियों सहित एक काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:23 PM (IST)
बंगा (अरोड़ा): थाना सदर बंगा पुलिस ने 40 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को काबू कर मामला दर्ज किया। इस संबंधी में ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी जरनल चैकिंग और गश्त दौरान गांव खमाचों, नोरा से होते हुए गांव भोरा की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया जैसे ही वह गांव भोरा से महज 200 मीटर दूर पहुंचे तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया।
जो पुलिस पार्टी को आता देख घबरा गया और आपने हाथ में पकड़ा एक मोमी लिफाफा नीचे सड़क पर फैंक दिया और तेजी के साथ पीछे को घूम गया। उक्त व्यक्ति पुलिस पार्टी की मदद से काबू किया गया। फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 40 नशीली गोलियां बरामद हुई उन्होंने बताया गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरदीप सिंह सैनी पुत्र हरभजन सिंह निवासी भोरा के तौर पर हुई।
इसके पश्चात उक्त को थाना लाया गया और उस उस खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधीन मामला नंबर 133 दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी। जिसे आज डाकटरी जांच उपरंत माणयोग अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here