लंबे आप्रेशन के बाद 9 निहंग काबू, 2 रिवाल्वर, पेट्रोल बम, कृपाणें और भुक्की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 02:39 PM (IST)

पटियाला(जोसन, नरिन्दर, बलजिन्दर): हमला करने वाले कथित निहंगों को आई.जी. जतिंदर औलख और एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कई घंटे चले विशेष आप्रेशन के बाद काबू कर लिया गया है। आप्रेशन शुरू होते ही चारों तरफ से कमांडोज और भारी पुलिस बल ने डेरे को घेर लिया।

PunjabKesari, 9 nihang control 2 revolvers petrol bombs sabers and durgs recovered

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन कथित निहंगों को कई बार आत्म समर्पण करने की अपील की और इस गुरुद्वारा साहिब की मान मर्यादा का भी पूरा ख्याल रखा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले निहंगों ने पुलिस पर तीन फायर किए और बाद में पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई।

PunjabKesari, 9 nihang control 2 revolvers petrol bombs sabers and durgs recovered

आई.जी. पटियाला रेंज जतिदंर औलख और एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने मौके पर डेरे में बातचीत करते बताया कि 9 निहंगों, जिनमें एक महिला है, को काबू किया गया है। डेरे में से 2 रिवाल्वर, 4 पेट्रोल बम, कई कृपाणें, हथियार, भुक्की, पोस्त और अन्य समान भी बरामद हुआ है। 

PunjabKesari, 9 nihang control 2 revolvers petrol bombs sabers and durgs recovered

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद डेरे के प्रमुख बलविन्दर सिंह सहित 9 निहंगों को काबू कर लिया गया। जैसे ही निहंगों के डेरे पर इन्हें काबू करने के लिए आप्रेशन शुरू हुआ तो गेट के अंदर घुसने पर अंदर दो निहंगों ने कमांडोज पर कृपाणों से हमला कर दिया लेकिन कमांडोज पूरी तरह बुलट प्रूफ जैकटों से लैस थे जिस पर बचाव हो गया और कमांडोज ने गोलियां चला दी। 

PunjabKesari, 9 nihang control 2 revolvers petrol bombs sabers and durgs recovered

इस गोलीबारी दौरान एक निहंग को गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे राजिंद्रा अस्पताल भर्ती करवाया गया है। इसके बाद डेरे की तलाशी भी ली गई जहां से पुलिस को काफी कुछ बरामद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News