'AAP' को फतेहगढ़ साहिब में बड़ा झटका, खैहरा के हक में दिए इस्तीफे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 07:34 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव): आम आदमी पार्टी (आप) को जिला फतेहगढ़ साहिब में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान लखवीर सिंह राय समेत वलंटियरों, अधिकारियों और 9 ब्लॉक प्रधानों में से 7 ने आम आदमी पार्टी से सामूहिक तौर पर इस्तीफे दिए हैं। बता दें कि आप के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल खिलाफ वलंटियरों ने जमकर नारेबाजी की जबकि सुखपाल सिंह खैहरा के हक में नारे लगाए गए।

इस मौके आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान लखवीर सिंह राय ने कहा कि केजरीवाल की तरफ से सुखपाल सिंह खैहरा और कंवर संधू को गैर कानूनी तरीके के साथ पार्टी में से सस्पैंड करके लोकतंत्र का गला घोटा है। 80 से 90 प्रतिशत आम आदमी पार्टी के वलंटियर खैहरा के साथ जुड़े हुए हैं। उन कहा कि फतेहगढ़ साहिब में सुखपाल सिंह खैहरा के मुताबिक नई जत्थेबंदी बनाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News