Amritsar वासियों के लिए अहम खबर, आज घर से निकलने से पहले ध्यान दें...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर:  'आप' की "शुक्रयाना यात्रा" के दौरान अमृतसर शहर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। इस बीच ADCP हरपाल सिंह ट्रैफिक ने  बताया कि कि आज आम आदमी पार्टी की शुक्रयाना यात्रा सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दुर्गियाना मंदिर और श्री राम तीर्थ पहुंच रही है। जो शाम करीब 4 बजे गोल्डन गेट पहुंचेगी। यह यात्रा भंडारी पुल, हाल गेट, भरावां दा ढाबा से होते हुए  सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करने के बाद श्री दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचेगी।

इसके बाद शुक्राना यात्रा स्टेशन के पीछे से होकर भंडारी पुल पर चढ़ते हुए वाल्मिकी चौक, मंडी और यूनिवर्सिटी साइड से होते हुए श्री राम तीर्थ पहुंचेगी। ए.डी.सी.पी.हरपाल सिंह ने अमृतसर के लोगों और तीर्थयात्रियों से अपील की कि जो लोग यूनिवर्सिटी, रंजीत एवेन्यू या सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जाना चाहते हैं, वे भंडारी ब्रिज से नहीं, बल्कि बाईपास के रास्ते से आएं। उन्होंने कहा कि शुक्राना यात्रा करीब 4 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने ई-रिक्शा वालों से अपील की है कि वह छेहरटा और बस स्टैंड वाले यात्रियों को बाइपास के रास्ते से लेकर आए। यह रूट करीब 3 बजे से लेकर शाम करबी 7 बजे तक बंद किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News