रहस्यमय हालात में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 03:12 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में रहस्यमय हालात में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो जाने की सूचना मिली है।
मृतक युवक की मौत का कारण आत्महत्या थी या हत्या अथवा हादसा, रेलवे पुलिस फगवाड़ा की टीम द्वारा खबर लिखे जाने तक जांच की जा रही है। रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच मृतक अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक युवक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक वहां रखा जाएगा और यदि इसके बाद भी उसकी पहचान नहीं हुई तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और कानून के अनुसार बनती कार्रवाई कर अंतिम संस्कार पूर्ण करवाया जाएगा। पुलिस जांच जारी है।