2 लड़कियों के विवाह मामले में जत्थेदार का बड़ा Action
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:46 PM (IST)

अमृतसर: बठिंडा के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब कैनाल कॉलोनी, मुलतानिया रोड में गत दिनों 2 लड़कियों के आपसी विवाह की घटना को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अनैतिक और धार्मिक तौर पर घोर उल्लंघन करार दिया है। इस आनंद कारज में शामिल गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी हरदेव सिंह, ग्रंथी अजैब सिंह, रागी सिकंदर सिंह, तबला वादक सतनाम सिंह और गुरुद्वारा कमेटी के सारे कामकाजों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है।
जत्थेदार ने कहा कि 2 लड़कियों का विवाह सिख रहित मर्यादा के उल्ट तो है ही बल्कि गैरप्राकृतिक भी है। उन्होंने पूरे संसार की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, ग्रंथी, रागी और प्रचारकों को इस गलत रूझान को ध्यान में रखते हुए सचेत रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिखों को अपने सारे कारज सिख रहित मर्यादा के अनुसार ही करने चाहिएं। इस घटना के बारे में जत्थेदार ने एक धार्मिक सब-कमेटी बना कर जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा करने के लिए भी कहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here