अवैध माइनिंग को लेकर Action, रेत से भरे टिप्पर सहित एक काबू
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 05:47 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में अवैध माइनिंग के खिलाफ शिकंजा करते हुए फिरोजपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को रेत से भरे हुए टिप्पर के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव चुगते वाला सेम नाला पुल के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की निर्मल सिंह उर्फ निमा नाम का व्यक्ति एक बिना नंबरी रेत से भरा हुआ टिप्पर लेकर आ रहा है, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद व्यक्ति को टिप्पर लेकर आते हुए काबू किया गया और जब चेक किया गया तो उसमें अवैध रेत भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना आरिफ के में मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई जारी है।