Amritsar : अवैध कब्जों पर नगर निगम का एक्शन, चली डिच्च मशीन

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 09:52 PM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा निर्देशों के अंतर्गत एस्टेट विभाग की टीम द्वारा शहर में लोगों द्वारा किए गए अवैध खोखों पर कार्रवाई की गई। एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में रामबाग चौक से रेलवे फाटक की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर अवैध तौर पर लगाए गए खोखों पर डिच्च मशीन चलाकर खदेड़ दिया गया है। विभाग द्वारा उक्त सड़कों को बनाया जाना और इसकी चौड़ा भी किया जा रहा है। जिसके चलते उक्त खोखों पर कार्रवाई की गई है।

एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस सड़क के दोनों ओर पहले 10 खोखो को हटाया गया था और आज फिर 6 खोखो पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी इस सड़क पर भारी संख्या में खोखे लगे हुए हैं, जिनको निगम ने तहबाजारी की पर्ची दी हुई। उन्होंने कहा कि निगम उच्च अधिकारियों से जो भी निर्णय आएगा, उसको अमल में ले जाया जाएगा। जिसमें इनको कहीं और शिफ्ट करना है या अन्य कोई भी निर्णय आया उसे लागू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News