Ludhiana में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, गार्ड के तोड़े दोनों पैर और...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 09:45 AM (IST)
लुधियाना(राज) : ढंडारी कलां इलाके में मंगलवार रात दहशत फैला देने वाली वारदात सामने आई है। फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति से लूट की कोशिश कर रहे तीन हथियारबंद बदमाशों ने विरोध किए जाने पर फैक्ट्री में घुसकर सिक्योरिटी स्टाफ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक गार्ड की हालत बेहद गंभीर है—सिर पर 25 टांके और दोनों पैरों की हड्डियां टूटी हुई हैं। दो अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अस्पताल में भर्ती घायल सिक्योरिटी गार्ड शिव कुमार ने बताया कि रात को फैक्ट्री के बाहर बदमाश एक राहगीर को लूटने की फिराक में थे। शोर सुनकर वह बाहर आया और उस व्यक्ति को बचाया। यही बात बदमाशों को नागवार गुजरी और वे गुस्से में फैक्ट्री के अंदर घुस गए। शिव कुमार जैसे ही बदमाशों को भगाकर फैक्ट्री में घुसा, तीनों हमलावर हथियार लेकर अंदर आ गए। उन्होंने शिव कुमार, गार्ड गुरमुख और सुपरवाइजर अजीत पर अचानक हमला बोल दिया। हमले में गुरमुख को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। बदमाशों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर लगातार वार किए, जिससे उसका सिर फट गया। डॉक्टरों ने उसके सिर पर 25 टांके लगाए, वहीं उसके दोनों पैरों की हड्डियां फ्रैक्चर मिलीं। शिव और अजीत को भी तेजधार हथियारों से चोटें आई। वारदात की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और लहूलुहान तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मालिक ने बताया कि मामले की जानकारी थाना फोकल पॉइंट पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज चल रहा है और इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

